बुद्धभूषण वानखडे को आचार्य पदवी प्रदान

शिराला /दि.16 – गांव के युवक बुद्धभूषण ज्ञानेश्वर वानखडे को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने पर 11 दिसंबर को वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ परभणी यहां आयोजित 27 वें दीक्षांत समारोह में मृद विज्ञान विषय में आचार्य की पदवी प्रदान की गई.
बुद्धभूषण वानखडे ने मृद विज्ञान विषय में संशोधन कर यह आचार्य की पदवी हासिल की है. जिसमें गांव सहित संपूर्ण अमरावती जिले का नाम रोशन हुआ है. मित्र परिवार, शिक्षक व ग्राम संस्थाओं की ओर से उनका अभिनंदन किया जा रहा है. उनकी इस सफलता पर पिता ज्ञानेश्वर वानखडे, मां वनमाला वानखडे, बडे भाई सुगत व मित्र परिवार ने अभिनंदन कर शुभकामना दी.

Back to top button