एयरपोर्ट के निकट इमारते
28 तक हाई कोर्ट में पेश करे रिपोर्ट

मुंबई / दि.1 – बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्थानीय प्रशासन से छत्रपति शिवाजी महाराज अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बनी उची इमारतो पर विशेषज्ञो की राय लेकर 28 जुलाई तक रिपोर्ट पेश करने को कहां है. मुंबई उपनगरीय जिला मजिस्ट्रेंट ने सोमवार को अदालत को बताया कि मुंबई हवाई अड्डे के आसपास बनी इमारतों के खिलाफ कार्रवाई पूरी कर ली गई है.
ऐसी इमारतों को गिराने के सबंध में दिए गए सभी आदेशो का पालन किया गया है. मुख्य न्यायाधिश आलोक अराधे ओर न्यायमूर्ति संदीप माने की पीठ ने इस संबंध मे दायर अन्य सभी याचिकाओं का निपटारा करते हुए कहां कि अगली सुनवाई में मुख्य याचिका पर चर्चा की जाएगी.





