बुलढाणा अर्बन बैंक में 1.37 करोड की हेराफेरी
बोराखेडी पुलिस ने व्यवस्थापक समेत दो लिपिक नामजद, दो गिरफ्तार
बुलढाणा/ दि.9– बुलढाणा को-ऑप क्रेडिट सोसायटी के मोताला तहसील के कोथली शाखा में करीब 1 करोड 37 लाख 59 हजार 500 रुपए की हेराफेरी किये जाने की सनसनीखेज घटना उजागर हुई है. इस मामले में बोराखेडी पुलिस ने सचिन झंवर की शिकायत पर शाखा व्यवस्थापक सुनील गांधी, लिपिक सतिश राठी, लिपिक मधुकर सावले के खिलाफ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने गांधी और सावले को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत ने मंगलवार 14 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.
सचिन धनराजजी झंवर (46, मलकापुर) ने बोराखेडी पुलिस थाने में शिकायत दी. बुलढाणा अर्बन को-ऑपरेटीव सोसायटी मर्यादीत बुलढाणा इस संस्था के मोताला तहसील स्थित कोथली शाखा के व्यवस्थापक सुनील मोहनलाल गांधी (42, नांदुरा), लिपिक सतिश घनश्यामदास राठी (40, मोताला), लिपिक मधुकर दगडू सावले (52, कोथली) इन तीनों ने पद का दुरुपयोग करते हुए मिलकर 1 करोड 37 लाख 59 हजार 500 रुपए की हेराफेरी की. उन्होंने कोथली शाखा में डिपोझिट रकम जमा न करते हुए संबंधित खातेधारों के सेविंग पासबुक पर नकली हाथ से लिखकर शाखा में रुपए जमा होने का झांसा दिया और वह रकम खुद के उपयोग में ले ली. इसी तरह खातेदार के सेविंग खाते के रुप में उनके खाते में जमा न करते हुए शाखा के अन्य खाते पर ट्रान्सफर कर विड्राल कर लिये. इस तरह तीनों ने करीब 1 करोड 37 लाख 59 हजार 500 रुपए की हेराफेरी कर डाली. यह खेल 9 जून 2021 से 9 जून 2022 इस सालभर में खेला गया, ऐसा शिकायत में उल्लेख है. इस मामले में सचिन झंवर की शिकायत पर बोराखेडी पुलिस ने उपरोक्त तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी सुनील गांधी व मधुकर सावले को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस ने 10 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी. अदालत ने दोनों को 14 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. पुलिस तहकीकात कर रही है
तीसरा आरोपी अस्पताल में भर्ती
इस मामले में शामिल आरोपी सतिश घनश्यामदास राठी (मोताला) को पुलिस सोमवार की रात ही गिरफ्तार करने वाली थी, परंतु उसका रक्तदाब बढ गया था, जिसके कारण उसे इलाज के लिए बुलढाणा जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया, ऐसी जानकारी है.