बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

गेहूं व्यापारी के साथ 1 करोड की जालसाजी

माल खरीदने के बाद भी भुगतान देने में टालमटोल, अपराध दर्ज

बुलढाणा/ दि. 16- खामगांव के व्यापारी से एक करोड रूपए मूल्य का गेहूं खरीदने के बाद उसके भुगतान की रकम अदा करने में लगातार टालमटोल करने वाले अकोट निवासी व्यवसायी के खिलाफ जालसाजी व धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया.
जानकारी के मुताबिक खामगांव के सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल नगर निवासी मनोहर रेसुमल नथानी की कृषि उत्पन्न बाजार समिति में मनसा ट्रेडर्स नामक दुकान है. जिसके जरिये वे व्यापारियों एवं आटाचक्की मालिकों को गेहूं की विक्री करते है. अकोट निवासी पुरुषोत्तम मोहनलाल तापडिया (58) नामक व्यापारी ने नथानी से अलग-अलग समय पर 1 करोड 89 लाख 26 हजार 576 रुपए का गेहूं खरीदा था. जिसमें से तापडिया ने नथानी को 84 लाख 44 हजार 311 रुपए अदा किये. परंतु शेष 1 करोड 4 लाख 82 हजार 576 रुपए की बकाया रकम अदा करने में टालमटोल करनी शुरु कर दी. तय समय बीत जाने के बाद भी तापडिया व्दारा रकम अदा नहीं किये जाने पर मनोहर नथानी ने खामगांव शहर पुलिस थाने में तापडिया के खिलाफ अपने साथ धोखाधडी व जालसाजी करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के आधार पर खामगांव शहर पुलिस ने तापडिया के खिलाफ भादंवि की धारा 406 व 420 के तहत अपराध दर्ज किया.

 

Related Articles

Back to top button