बुलढाणा

11 वीं प्रवेश के लिए मांगी 10 हजार की रिश्वत

मुख्याध्यापक समेत 4 रिश्वतखोर गिरफ्तार

* एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग की बुलढाणा के भारत विद्यालय में कार्रवाई
बुलढाणा/ दि. 4– अंशत: अनुदानित सूची के अनुसार यहां के भारत विद्यालय में कक्षा 11 वीं विज्ञान शाखा में प्रवेश देने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारने के मामले में मुख्याध्यापक प्रल्हाद धोंडू गायकवाड के साथ अन्य तीन लोगों को रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगहाथों गिरफ्तार कर लिया. एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग की इस कार्रवाई से बुलाढाणा के शिक्षण क्षेत्र में खलबली मच गई है.
इस मामले में भारत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक प्रल्हाद धोंडू गायकवाड (53, सुंदरखेड), युथ विग क्रिएशन सेंटर के निजी कर्मचारी तथा छात्रावास के कार्यवाहक गजानन सुखदेव मोरे (38, बिरसिंगपुर), मजदूर जितेंद्र प्रल्हाद हिवाले (36, नांद्राकोली), लव ट्रस्ट फोर इंडियन चिल्ड्रन इन नीड संस्था के लिपिक राहुल विष्णु जाधव (37, देउलघाट) इन चारों को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में चिखली तहसील के सावरखेड बुद्रुक निवासी और फिलहाल बुलढाणा के वावरे ले-आउट में रहने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दी थी. गजानन मोरे के माध्यम से शिकायतकर्ता के पास स्कूल के मुख्याध्यापक प्रल्हाद गायकवाड ने उनके बेटे का 11 वीं विज्ञान शाखा में प्रवेश देने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. आपसी समझौते में 10 हजार रुपए का सौदा तय हुआ. इस बारे में 28 जुलाई को एलसीबी की टीम ने जांच पडताल की. इसके बाद 29 जुलाई और 3 अगस्त को जाल बिछाकर यह छापामार कार्रवाई की गई. उसमें 3 अगस्त को भारत विद्यालय के मुख्याध्यापक कार्यालय के बाजू में खुले मैदान में गजानन मोरे के माध्यम से मुख्याध्यापक प्रल्हाद गायकवाड ने 10 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार की. रिश्वत देने के लिए जितेंद्र हिरवे ने शिकायतकर्ता को फोन किया था. रिश्वत की रकम मुख्याध्यापक प्रल्हाद गायकवाड के कहने पर मामले के चौथे आरोपी राहुल जाधव ने स्वीकार की, ऐसा एसीबी की कार्रवाई में सामने आया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस निरीक्षक सचिन इंगले, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भांगेे, हेडकाँस्टेबल विलास साखरे, विलास क्षिरसागर, मोहम्मद रिजवान, विनोद लोखंडे, जगदीश पवार, अ.काजी, स्वाती वाणी की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button