10 वर्षीय बच्ची पर 40 साल के मामा ने किया बलात्कार

मां की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

खामगांव में रिश्ते को कालिमा पोतने वाली घटना
बुलढाणा/ दि. 12 –एक 40 वर्षीय वासनांध मामा ने खुद की 10 वर्षीय भांजी पर बलात्कार किया. यह सनसनीखेज रिश्ते को कालिमा पोतनेवाली घटना खामगांव शहर में घटी. इस मामले में मां की शिकायत पर शहर पुलिस ने कुकर्मी मामा को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पीडित लडकी की मां ने दी शिकायत के अनुसार पुणे में काम करनेवाला वह 40 वर्षीय व्यक्ति खामगांव में बहन के यहां आया था. इस दौरान रात के समय उस आरोपी ने उसकी 10 वर्षीय भांजी का मुंह दबाते हुए उठाकर बाजू के कमरे में ले गया और वहां जोर जबर्दस्ती उस पर बलात्कार किया. यह दुष्कर्म करने के बाद वह वहां से भाग गया. इस घटना के बारे में पीडित लडकी ने उसकी मां को बताया. उसके बाद पीडित लडकी की मां ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने उस मामा के खिलाफ दफा 376 (ए),377 , 376 (आई), सहधारा 4,6, 8 पोक्सो अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया. इस बीच रात के समय पुलिस थाने के डीबी स्क्वॉड ने फरार होने की फिराक लगानेवाले आरोपी को अकोला बायपास से गिरफ्तार किया.

Back to top button