बुलढाणा

ट्रेन और मालगाडी की चपेट में आने से 11 बकरियों की मौत

कुरुम रेलवे स्टेशन के पास की घटना

* सभी मृत बकरियां अमरावती जिले के फुलआमला के अल्पभूधारक किसानों की
कुरुम/दि.09– मध्य रेलवे के भुसावल विभाग अंतर्गत आनेवाले कुरुम रेलवे स्टेशन के पास काचीगुडा एक्सप्रेस तथा मालगाडी की चपेट में आने से फुलआमला के अल्पभूधारक किसानों की 11 बकरियों की कटकर मृत्यु हो गई. यह घटना शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे के दौरान कुरुम रेलवे स्टेशन और फुलआमला पुलिया के दौरान घटित हुई.

जानकारी के मुताबिक हर दिन की तरह शुक्रवार 8 मार्च को सुबह 7.30 बजे के दौरान जिले के फुलआमला ग्राम से 8 से 10 अल्पभूधारक किसानों की 30 से 40 बकरियां सहदेव नाईक नामक चरवाहा चराई के लिए ले जा रहा था. अचानक कुछ बकरियां दौडकर रेल पटरी पार करने लगी. उसी समय अमरावती-काचीगुडा जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन वहां आ पहुंची और दूसरी तरफ से भुसावल से बडनेरा जा रही मालगाडी भी डाऊन लाईन से गुजर रही थी. इस कारण दोनों पटरियों के बीच फंसी बकरियों में भगदड मच गई और 11 बकरियों की एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाडी के बीच में आने से मृत्यु हो गई. फुलआमला की अल्पभूधारक महिला किसान शकुंतला राऊत की 11 मृत बकरियों में से 6 बकरियां है. जबकि शोभा ईश्वरदास महिंगे और संदीप नाईक की प्रत्येकी एक बकरी और साहेबराव राऊत की 3 बकरियां है. इन सभी बकरियों की कीमत करीबन एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता देने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button