बुलढाणा जिले में फूटा 12 वीं के गणित का पर्चा
पेपर शुरु होने से आधा घंटा पहले हुआ पर्चा लीक
* सोशल मीडिया पर सुबह 10.30 बजे से ही वायरल हुई कॉपी
बुलढाणा/दि.3 – इस समय राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्बारा कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा ली जा रही है. जिसके तहत आज शुक्रवार 3 मार्च को सुबह 11 बजे से विज्ञान शाखा के गणित विषय की परीक्षा शुरु होने वाली थी. लेकिन परीक्षा शुरु होने से आधा घंटे पहले ही सुबह 10.30 बजे गणित की प्रश्नपत्रिका की कॉपी लीक हो गई और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी. जिसके चलते अच्छी खासी सनसनी व्याप्त हो गई. मामले की जांच करने पर पता चला कि, सिंदखेड राजा तहसील के एक परीक्षा केंद्र से गणित की प्रश्नपत्रिका को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. ऐसे में अब शिक्षा विभाग द्बारा मामले की सघन जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि, आज 3 मार्च को कक्षा 12 वीं से गणित विषय की परीक्षा 2 अलग-अलग शिफ्ट में ली जाने वाली थी. जिसमें विज्ञान संकाय के गणित व सांख्यिकी (ए/एस) विषय की परीक्षा सुबह 11 से 2 बजे तक होने वाली थी. वहीं गणित व सांख्यिकी (सी) विषय की परीक्षा दुसरी शिफ्ट में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक ली जा रही थी. ऐसे में राज्य शिक्षा बोर्ड द्बारा इस परीक्षा के लिए तमाम आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई थी और परीक्षा को पूरी तरह से नकलमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु तमाम आवश्यक कदम भी उठाए गए थे. लेकिन इसके बावजूद सुबह 11 बजे से शुरु होने वाली परीक्षा का प्रश्नपत्र ठीक आधा घंटा पहले 10.30 बजे लीक हो गया और इसकी कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. यह पता चलते ही समूचे राज्य में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया और मामले की जांच करने पर पता चला कि, यह प्रश्नपत्र बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा स्थित एक परीक्षा केंद्र से लीक किया गया है. ऐसे में अब संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.