बुलढाणामहाराष्ट्र

गतिमंद विद्यालय में 14 विद्यार्थियों को विषबाधा, एक मृत

बुलढाणा जिले के शेगांव की घटना

बुलढाणा /दि. 15– शेगांव के गजानन महाराज गतिमंद विद्यालय के 14 विद्यार्थियों को अनाज से विषबाधा हो गई. इसमें से एक विद्यार्थी की मृत्यु हो गई. शेष विद्यार्थियों पर उपचार जारी है. विद्यालय में 13 जनवरी को जिलास्तरीय दिव्यांग क्रीडा स्पर्धा संपन्न हुई. स्पर्धा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों को खाना दिया गया. इसी से इन गतिमंद विद्यार्थियों को विषबाधा हुई बताई जाती है.
विद्यालय के कुल 14 विद्यार्थियों को विषबाधा हुई है. इसमें से ज्ञानेश दीपक आखरे (11) नामक विद्यार्थी की मृत्यु हो गई. अभिषेक दिगंबर परिहार (14) और राजदीप रत्नदीप हिवाले (15) नामक दो विद्यार्थियों की हालत गंभीर रहने से उन्हें अकोला रेफर किया गया है. जबकि वेदांत नितिन महाजन (16), जयेश दिलीप पाटिल (18), यश नीलेश जाधव (11), प्रथमेश विलास मानकर (10), गुंजन विजयसिंह बोराडे, विलास नामदेव वाढे (11), दत्ताा दिनकर काटे (12), देवेंद्र युवराज भारंबे (11), दीपक प्रल्हाद कोल्हे (12), कुणाल विलास साली (10) ऐसे 9 विद्यार्थियों पर शेगांव के सईबाई मोटे सामान्य अस्पताल में उपचार जारी है. प्राथमिक लक्षण से यह अनाज से विषबाधा होने का अनुमान रहने की जानकारी डॉक्टरों ने दी है. लेकिन सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा. सोमवार की रात खाना खाने के बाद विद्यार्थियों को पेट में तकलीफ होने लगी और शौच की परेशानी होना शुरु हो गया. ज्ञानेश आखरे को शौच से खून निकलना शुरु हो गया. इस कारण व्यवस्थापन ने उसे शेगांव के सईबाई मोटे उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद ज्ञानेश को छुट्टी दे दी गई. लेकिन मंगलवार को फिर उसे तकलीफ शुरु होने से अस्पताल में भर्ती किया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. ज्ञानेश आखरे अकोला जिले के पाथर्डी का रहनेवाला है.

Back to top button