बुलडाणा जिले में आज से १५ दिन का जनता कर्फ्यू
बुलडाणा/दि.१८ – बुलडाणा जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा पांच हजार के स्तर को पार कर चुका है और कोरोना के लगातार बढते संक्रमण को देखते हुए जिले में शुक्रवार १८ सितंबर से २ अक्तूबर के दौरान जनता कर्फ्यू का पालन किया जायेगा. हालांकि सरकारी स्तर पर अधिकृत तौर पर लॉकडाउन घोषित नहीं किया जा सकता है. किंतु नागरिकों की ओर से मिले सुझावों को देखते हुए बुलडाणा जिले में १५ दिनों के जनता कर्फ्यू का पालन किया जायेगा. ऐसी जानकारी राज्य के अन्न व औषधी प्रशासन मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगणे द्वारा दी गई है.
स्थानीय जिलाधीश कार्यालय में मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी अभियान की जानकारी देने हेतु बुलायी गयी पत्रकार परिषद में डॉ. शिंगणे ने बताया कि, राज्य के सांगली, बारामती व कोल्हापुर में इसी तरह से जनता कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है. ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके. इस जनता कर्फ्यू पर बेहद गंभीरता से अमल किया जायेगा. साथ ही इस दौरान मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी अभियान पर भी प्रभावी क्रियान्वयन किया जायेगा.