बुलढाणा /दि.23– समिपस्थ मलकापुर में राष्ट्रीय महामार्ग पर मंगलवार की रात घटित दो अलग-अलग हादसों में 17 लोग घायल हो गये. जिसमें से गंभीर स्थिति में रहने वाले 5 घायलों को अकोला व बुलढाणा के जिला सामान्य अस्पतालों में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. वहीं 12 लोगों पर उपजिला अस्पताल में इलाज किया गया.
जानकारी के मुताबिक पालघर में लोकसभा चुनाव हेतु लगी ड्यूटी निपटाने के बाद होमगार्ड जवानों को लेकर राज्य परिवहन निगम की बस क्रमांक एमएच-14/बीटी-3882 अकोला की ओर जा रही थी. तभी मलकापुर पहुंचने के बाद राष्ट्रीय महामार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट रोड डिवाइडर से यह बस जाकर भीड गई. इस हादसे में बस चालक सहित 14 लोग घायल हो गये. जिसमें से गोपाल जाधव (28, जवला बु.) व संतोष दामोदर गणोजे (42, कोलंबी, मूर्तिजापुर) की स्थिति गंभीर रहने के चलते उन्हें इलाज हेतु अकोला रेफर किया गया. वहीं शेष 12 लोगों का उपजिला अस्पताल में इलाज किया गया. जिन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. इस मामले में मलकापुर शहर पुलिस ने बस चालक दीपक भाउराव मडावी (49, यवतमाल) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
वहीं दूसरा हादसा राष्ट्रीय महामार्ग पर दख्खन ऑटो सर्विस सेंटर के निकट तडके 4 बजे के आसपास हुआ. जब ट्रक क्रमांक जीजे-18/बीटी-8538 व कंटेनर क्रमांक एनएल-01/एएफ-6701 क आमने-सामने टक्कर हुई. इस हादसे के चलते दोनों वाहनों में सवार मो. इकरार मो. जुबेर (38, अहमदाबाद), मो सादिक मो. नफीज (42, प्रयागराज) व अजय अमरसिंह वासकले (21, सेंदवा, म.प्र.) ऐसे तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए. तीनों घायलों पर बुलढाणा के अस्पताल में इलाज जारी है.