बुलढाणा

जिले के 182 गांव तरस रहे पानी के लिए

ढाई लाख ग्रामीणों का हाल बेहाल

* 5 तहसीलों के 46 गांव में टैकर से जलापूर्ती
* जिले मे भारी जल संकट
बुलढाना/दि.01– जिले में जल संकट गहरा रहा है. जिसके कारण सैकडों गांव में लाखो गांवसियों का हाल बेहाल हो रहा है. जिले के 46 गांव पर जल संकट फैल रहा है. जलस्त्रोत सुखने से व पर्यायी योजना न होने से जलसंकट से जुझ रहे इन गांवो में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ती की जा रही है.

वर्तमान में 5 तहसीलों के 46 गांव में टैंकर से यह जलापूर्ती हो रही है. जिसमें देऊलगांव राजा तहसील के 11, चिखली में 10, बुलढाना के 12, मेहकर में 9 व मोताला तहसील के 4 गांवों का समावेश है. इन 46 गांव की जनसंख्या 1 लाख 44 हजार 640 है. निजी अधिग्रहित कुओं व्दारा सुखे क्षेत्र के गांवो की संख्या 136 है. इसके लिए 168 निजी कुओं को अधिग्रहित किया गया है. लगभग 1 लाख जनसंख्या वाले इस गांव में रहने वाले लोगों को जल किल्लत के कारण बेहाल होना पड रहा है. लोकसभा चुनाव में उतरे सभी पार्टियों के उम्मीदवार अब आराम कर रहे है. वही आचार संहिता लागू होने से अब यह प्रत्याशी जनता की मदद के लिए भी नहीं दौड रहे है. वही सरकारी व्यवस्था चुनाव के बाद व अन्य कामों में व्यस्त है. जिसके कारण अब जनता का कोई वाली नहीं दिखाई पड रहा है.

Related Articles

Back to top button