बुलढाणाविदर्भ

किटनाशक से 2 करोड मधुमक्खियां मारी गई

बुलढाणा के किसान का हुआ बडा नुकसान

बुलढाणा/दि.5 – जिले की मेहकर तहसील अंतर्गत देउलगांव माली निवासी पांडुरंग मगर नामक किसान द्बारा अपने खेत में विगत 3 वर्षों से मधुमक्खी पालन का व्यवसाय किया जा रहा है और इस किसान ने अपने खेत में 125 पेटिया रखकर प्रत्येक पेटी में 20 हजार से अधिक मधुमक्खियां पाल रखी है. लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने मधुमक्खियों की 125 पेटियों में जहरीला पॉउडर लाकर छिडक दिया. जिसके चलते उन पेटियों में रखी 2 करोड से अधिक मधुमक्खियों की मौत हो गई. इन मधुमक्खियों के जरिए इस युवा किसान ने 2 टन से अधिक शहद जमा किया था और मधुमक्खियों की मारे जाने की वजह से इस किसान का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है.

Related Articles

Back to top button