बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

पांचगुना रकम का झांसा देकर 25 लाख की जालसाजी

किसान को ठगने वाले दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

बुलढाणा/दि.17 – सोलापुर जिले के मालसिरस तहसील अंतर्गत मेडस गांव निवासी एक किसान को 25 लाख रुपए के असली नोटों के बदले 2-2 हजार रुपए की सवा करोड रुपए मूल्य वाली नोटें देने का झांसा देते हुए जालसाजी करने वाले दो आरोपियोें को सोलापुर पुलिस ने संग्रामपुर तहसील से गिरफ्तार किया है. इसमें से एक आरोपी पुणे का निवासी है. इसके साथ ही सोलापुर से आए पुलिस पथक ने तामगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत धामणगांव निवासी शेख शकील नामक आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके पास से 8 लाख रुपए की रकम भी बरामद की. साथ ही सोनाला पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत तुनकी निवासी शिवाजी लोणकर व उनके साथ रहने वाले वाघोली (पुणे) निवासी नवनाथ उर्फ नाथा को हिरासत में लेकर उनके पास से 16 लाख रुपए की रकम बरामद की.

 

Back to top button