जानेफल- देउलगांव साकर्शा मार्ग की घटना
बुलढाणा/ दि. 8- गन्ने का रस पीने के लिए मोटर साइकिल पर निकले तीन दोस्तों को अर्टीगा कार ने पीछे से टक्कर मारी. गाडी का संतुलन बिगडने के कारण मोटर साइकिल सामने से आनेवाली बोलेरो कार से जा भिडी. इस विचित्र दुर्घटना में तीनों दोस्तों की मौके पर मौत हो गई. यह दुर्घटना शनिवार की रात मेहकर तहसील के जानेफलृ- देउलगांव साकर्शा मार्ग पर घटी.
शेख इरफान शेख हुसैन (36), सचिन सुभाषचंद्र नहार (32), लक्ष्मण सीताराम गवली (27, तीनों देउलगांव साकर्शा) यह सडक दुर्घटना में मरनेवाले तीनों दोस्तों के नाम है. तीनों दोस्त मोटर साइकिल से देउलगांव साकर्शा से गन्ने का रस पीने के लिए निकले थे. जानेफल रास्ते पर उनकी मोटर साइकिल को अर्टिगा कार क्रमांक एम.एच. 04/ जेई-8712 ने पीछे से टक्कर मारी. जिसके चलते मोटर साइकिल का संतुलन बिगडकर सामने से आ रहे बोलेरो वाहन क्रमांक एम.एच. 28/ए.बी. 4366 से जा भिडी. इसके बाद अर्टीगा का भी संतुलन बिगडा और वह बोलेरो से जा टकराई. इस दुर्घटना में अर्टीगा पलटने के कारण चालक एजाज दिलावर पठान (30, कुर्हा, जलगांव जामोद) भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अकोला के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. वही बोलेरो का चालक मामूली रूप से घायल हो गया. उसे खामगांव के निजी अस्पताल में ले जाया गया. इस घटना में अर्टिगा चालक पठान के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया, ऐसी जानकारी थानेदार प्रवीण मानकर ने दी.