बुलढाणामुख्य समाचार

35 क्विंटल कपास व कृषि सामग्री जलकर खाक

किसान का 6 लाख रुपए का नुकसान

बुलडाणा/दि.17– जिले के पोरज के समीपस्त निमकवला में किसान रामेश्वर राजाराम चीम ने अपने खेत में तैयार किए टिन के शेड को बुधवार की रात आग लगी. इस घटना में 35 क्विंटल कपास, दुपहिया, तथा कृषि सामग्री जलकर खाक हो गई तथा किसान का 6 लाख रुपए का नुकसान हो गया. इस आगजनी की घटना से भारी नुकसान होने से किसान पर आर्थिक संकट आ गया है. सरकार ने जल्द से जल्द मदद करने की मांग किसान व ग्रामवासी कर रहे है. आगजनी की घटना का पटवारी अनिल शिंदे ने गुरुवार को पंचनामा किया. इस समय गांव के पुलिस पाटील गणेश कालणे उपस्थित थे.

Back to top button