बुलढाणा

मेडिकल के लिए 500 करोड का खर्च

हर साल बढ जाता है 10 प्रतिशत

448 पदों की भर्ती पर 35 करोड लगेंगे
बुलढाणा/ दि. 17- प्रदेश के बजट में पिछले सप्ताह घोषित बुलढाणा की मेडिकल कॉलेज को साकार होने 500 करोड रूपए का बूस्टर डोज देना पडेगा. नए 14 कॉलेज की घोषणा हुई है. जिससे 7 हजार करोड का खर्च अपेक्षित है. अमरावती में भी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल घोषित हुआ है.
प्रदेश में फिलहाल 57 वैद्यकीय महाविद्यालय कार्यरत है. हर साल 9 हजार से अधिक डॉक्टर इन कॉलेजेस से निकल रहे है. जिसमें से 25 सरकारी मेडिकल कॉलेज की विद्यार्थी क्षमता 4330 है. अब नई 14 कॉलेज की घोषणा से प्रदेश में संख्या 71 हो गई है. केंद्र के 3, 13 अभिमत विद्यापीठ, 17 निजी और 5 मनपा के मेडिकल कॉलेज इनमें शामिल है.
बुलढाणा में आरोग्यधाम परिसर अर्थात कोविड दौर में उपयोग में लाए गए स्त्री अस्पताल और जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर हतेडी में राजस्व विभाग की जगह पर वैद्यकीय महाविद्यालय बनाया जा सकता है. आरोग्यधाम परिसर की जगह अधिक उपयुक्त होने का दावा स्वास्थ्य महकमे के जानकार कर रहे है.
चार्ट
महाविद्यालय हेतु आवश्यक पद
वर्ग 1 48
वर्ग 2 44
विद्यावेतन 59
वर्ग 3 93
वर्ग 4 65
बाहयस्त्रोत वर्ग 3 139
कुल 448
चार्ट
नये अस्पताल हेतु आवश्यक पद
वर्ग 1 03
वर्ग 2 14
वर्ग 3 503
अन्य वर्ग 3 37
वर्ग 4 429
कुल 986

Related Articles

Back to top button