बुलढाणा

बुलढाणा के युवक के साथ 6.50 लाख की धोखाधडी

वाहन खरीदी के नाम पर लगाया चुना

बुलढाणा/ दि.15 – वाहन खरीदने के नाम पर बुलढाना जिले के एक युवक को 6.50 लाख रुपए का चुना लगाकर धोखाधडी करने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में अवधुत वाडी पुलिस ने यवतमाल के एक आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
विक्की श्रावणकर (27, संताजी मंदिर के पास, यवतमाल) यह नामजद किये गए आरोपी का नाम है. बुलढाणा जिले के खामगांव निवासी 35 वर्षीय हितेश वर्मा नामक युवक ने अवधुत वाडी पुलिस थाने में शिकायत दी. विक्की श्रावणकर ने दिये एक विज्ञापन के आधार पर हितेश वर्मा ने संपर्क साधा था. इसके बाद विक्की ने टाटा अल्टोज वाहन क्रमांक एमएच 29/बीपी-7586 बेचना है, ऐसा बताया. इसपर 13 अगस्त 2021 को वह वाहन 6 लाख 80 हजार रुपए में खरीदने का तय किया. विक्की की मांग के अनुसार 6 लाख 40 हजार रुपए नोट्री कर उसके अकाउंट में ट्रान्सफर किये. बकाया 40 हजार रुपए एनओसी और आरसी मिलने के बाद देने का तय किया गया. इस बारे में लिखित करारनामा भी किया गया. इसके बाद हितेश वर्मा को 8 से 10 दिन बाद एनओसी और आरसी देने का मान्य किया. इस बीच विक्की वर्मा को अलग-अलग कारण बताने लगा. इसके बाद धोखाधडी होने की बात समझ में आते ही वर्मा ने अवधुतवाडी पुलिस में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button