बुलढाणामुख्य समाचार

तेंदुए के हमले में 7 बकरियां मृत

खामगांव/दि.4– चिखली तहसील के कव्हला में अत्यल्प भूधारक किसान राजेंद्र लाल सिंह महाले के यहां तबेले में बंधी 7 बकरियों को तेंदुए ने मार डाला. वहां 10 बकरियां थी. घटनास्थल पर वनविभाग के मोरे और अन्य अधिकारियों ने भेंट दी. डॉ. पडोल ने बकरियों का पीएम किया. इस बीच बताया गया कि कव्हला परिसर ज्ञानगंगा अभयारण्य से सटा है. जहां से तेंदुए और रीछ का खेती और किसानों को हमेशा जोखिम रहता है.

Back to top button