बुलढाणा

सियार के हमले में 8 बकरियों की मौत

चिखली/दि.30– तहसील के पलसखेड जयंती खेत शिवार के दिलीप राजाभाउ खरात के कोठे में सियार ने रात को हमला करते हुए 8 बकरियों को मौत के घाट उतारा रहने की घटना बुधवार की सुबह उजागर हुई. इस कारण संबंधित किसान का काफी नुकसान हो गया.
दिलीप खरात ने अपनी 8 बकरिया हमेशा की तरह कोठे में बांध रखी थी. 28 मई की रात सियार ने कोठे पर हमला कर बंधी हुई आठो बकरियों को मौत के घाट उतार दिया. जिससे किसान का काफी नुकसान हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी खान और पटवारी भुसारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और रिपोर्ट वरिष्ठों को प्रस्तुत की है.

Back to top button