अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

खेलते खेलते नदी में गिरा बालक

खामगांव के कोरेगांव की घटना

बुलढाणा/दि.13 – खामगांव तहसील के कोरेगांव में नदी के पुल के पास खेलते समय 7 वर्ष का बालक नदी में जा गिरा. जिससे डूबने से उसकी मृत्यु हो गई. बालक का नाम यश अरुण बोदडे है. वह कक्षा दूसरी का छात्र था. बताया गया कि, पुल पर खेलते समय यश का पैर फिसला और वह नदी पात्र में जा गिरा. प्रवाह तेज होने से बह गया. आगे पुल की नाली में जाकर अटका. ग्रामीणों को पता चलते ही वे दौड पडे. यश की उफनती नदी में तलाश शुरु की गई. आखिर उसका शव बरामद हुआ. पीएम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस बीच ग्रामीणों ने पुल का निर्माण करने वाले ठेकेदार पर लापरवाही के कारण सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज करने की मांग की है.

Back to top button