खामगांव के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर
पुलिस के आने में देरी होने से आधा घंटा रास्ता रोको आंदोलन
* नागपुर-मुंबई राष्ट्रीय महामार्ग की घटना
बुलढाणा/ दि.15– नागपुर-मुंंबई राष्ट्रीय महामार्ग के खामगांव शहर के पास मोटरसाइकिल के भीषण सडक दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची. इसपर नागरिकों ने रास्ता रोकों आंदोलन शुुरु किया. जिससे राष्ट्रीय महामार्ग का यातायात ठप्प हो गया था.
खामगांव तहसील के लोखंडा-पाला निवासी दो युवक मोटरसाइकिल से जा रहे थे. राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 के बडे हनुमान मंदिर के पास मोटरसाइकिल की भीषण सडक दुर्घटना हुई. इस सडक हादसे में गजानन श्रापाद वानखडे की मौके पर मौत हो गई. वहीं पूंजाजी आनंद पवार गंभीर रुप से घायल हुए. घायल को नागरिकों ने इलाज के लिए खामगांव के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. इस यातायात के कारण काफी देरतक महामार्ग का यातायात ठप्प पडा था. घटनास्थल पर पुलिस काफी देरी से पहुंचने पर नागरिकों ने आधा घंटे तक रास्ता रोकों आंदोलन किया. जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया था. मोटरसाइकिल रोककर रुपए वसूल करने के लिए यातायात पुलिस हमेशा आगे रहती है. सडक दुर्घटना के बाद यातायात सूचारु करने की जिम्मेदारी किसकी है, ऐसा सवाल भी जनता ने उपस्थित किया. आधा घंटा यातायात ठप्प होने के बाद पुलिस पहुंची. रास्ते पर मोटरसाइकिल पडी थी, मृतक उसके बाजू में पडा था, घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस की लापरवाही के कारण नागरिकों में काफी गुस्सा दिखाई दिया था.