सिर के बाल गिरने से त्रस्त व्यक्ति की हत्या, महिला घायल
बुलढाणा जिले के माटरगांव के साप्ताहिक बाजार की घटना
बुलढाणा /दि. 17– बुलढाणा जिले की शेगांव तहसील पिछले एक सप्ताह से सिर के बाल गिरने की अनामिक बीमारी से त्रस्त रहते आज दिनदहाडे आठवडी बाजार में एक की हत्या कर दी गई. तहसील के माटरगांव के आठवडी बाजार में खेती की जमीन के पुराने विवाद पर एक व्यक्ति ने कुल्हाडी से सपासप वार कर चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले एक रिश्तेदार महिला भी गंभीर रुप से घायल हो गई. उसकी हालत गंभीर बताई जाती है.
जानकारी के मुताबिक माटरगांव में शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार रहता है. हमेशा की तरह सुबह से बाजार भरना शुरु हो गया. इस बाजार में दो चचेरे भाईयों के बीच अचानक विवाद हो गया. कुछ समझने के पूर्व ही एक ने चचेरे भाई पर कुल्हाडी से वार करना शुरु कर दिया. बिचबचाव करनेवाली महिला को भी उसने नहीं छोडा. घटनास्थल पर रक्तस्त्राव अधिक होने से संबंधित व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. पश्चात हमलावर वहां से भाग गया. घटना के समय उसे रोष को देखते हुए किसी की बिचबचाव करने की हिम्मत नहीं हुई. जलंब थाना क्षेत्र में आनेवाले माटरगांव के साप्ताहिक बाजार में हुए इस हमले में भास्तन ग्राम निवासी शत्रुघ्न मिरगे की मृत्यु हुई. जबकि उसकी साली गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जलंब के थानेदार अमोल सांगले अपने दल के साथ तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे. गंभीर रुप से घायल महिला को पुलिस वाहन में उपचार के लिए रवाना किया. फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.