बुलढाणा

वायरमेन द्बारा विद्युत पोल पर चढाए गए व्यक्ति की शॉक लगने से मौत

विधायक गायकवाड ने शव को लाया महावितरण कार्यालय मेें

बुलढाणा/दि.3 – विद्युत आपूर्ति में रहने वाली तकनीकी गडबडी को दूर करने के लिए वायरमेन द्बारा खुद विद्युत पोल पर चढकर काम करने की बजाय एक निजी व्यक्ति को विद्युत पोल पर चढा दिया गया. जिसकी बिजली का जोरदार झटका लगने से मौत हो गई. यह घटना मोताला तहसील के गिरोली गांव में विगत 2 जून को घटित हुई. जिसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक संजय गायकवाड मृत व्यक्ति का शव लेकर महावितरण कार्यालय पहुंच. जिससे महावितरण के बुलढाणा कार्यालय में अच्छा खासा हडकंप मचा.
जानकारी के मुताबिक मृतक लक्ष्मण चव्हाण अपने घर में इकलौताकर्ता पुरुष था और उसके परिवार में मां, पत्नी तथा एक बेटा व एक बेटी है, जो अब पूरी तरह से बेसहारा हो गए है. वहीं इस मामले में महावितरण के वायरमैन सुरेश जाट (तरोडानाथ, तह. खामगांव) को महावितरण द्बारा तत्काल निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मृतक लक्षण चव्हाण के परिजनों को महावितरण के नियमानुसार 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देना भी मंजूर किया. इसके अलावा मृतक के पार्थिव पर अंतिम संस्कार करने हेतु 20 हजार रुपए की त्वरित सहायता प्रदान की गई. जिसके बाद विधायक गायकवाड सहित मृतक लक्ष्मण चव्हाण के परिजन शांत हुए और इसके बाद लक्ष्मण चव्हाण के शव को महावितरण कार्यालय से हटाया गया.

Related Articles

Back to top button