बुलढाणामहाराष्ट्र

सिर पर रॉड मारकर व्यक्ति की हत्या

बुलढाणा जिले के पान्हेरा ग्राम की घटना

मोताला /दि.13– सिर पर लोहे का रॉड मारकर एक व्यक्ति की हत्या होने की घटना लालमाती फाटा पर बुधवार 12 मार्च की शाम 6.30 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक व्यक्ति का नाम पान्हेरा ग्राम निवासी अनिल प्रल्हाद बावस्कर (47) है. इस प्रकरण में धामणगांव बढे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मोताला तहसील के पान्हेरा ग्राम के आरोपी प्रदीप गोविंदा कुले ने गांव के ही अनिल बावस्कर पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में अनिल गंभीर रुप से घायल हो गया और रक्तस्त्राव अधिक होने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना वाघझाल फाटा से धामणगांव बढे मार्ग के लालमाती फाटा पर बुधवार 12 मार्च की शाम 6.30 बजे के दौरान घटित हुई. जानकारी मिलते ही धामणगांव बढे के थानेदार नागेश जायले अपने दल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे. बताया जाता है कि, पुराने विवाद पर यह घटना घटित हुई. घटना प्रकाश में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल भेंट देकर वहां का जायजा किया. धामणगांव बढे पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुले को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button