बुलढाणा

दिल्ली के गैंगस्टर के नाम से मांगी 40 लाख की फिरौती

भय दिखाने के लिए कार के फोडे कांच

बुलढाणा/दि.10- पंजाब, हरियाणा समेत राजस्थान में दहशत मचाने वाले कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर बुलढाणा के एक म्युच्युअल फंड डिस्ट्रीब्युटर को कथित रुप से धमकाया गया. साथ ही घर के सामने गाडी के कांच फोडकर 40 लाख रुपए की फिरौती मांगने का प्रकरण 9 जुलाई को प्रकाश में आया है. इस प्रकरण में बुलढाणा शहर पुलिस ने पंकज अरुण खर्चे (42) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक म्युच्युअल फंड डिस्ट्रीब्युटर्स पंकज खर्चे को 8 जुलाई की शाम 5.30 के दौरान एक फोन आया था. फोन पर उससे 40 लाख रुपए की मांग की गई और संबंधित ने पंकज को चेतावनी दि कि उसकी पूरी जन्मकुंडली उसके पास है. पैसे नहीं दिए तो गेम कर दिया जाएगा. दूसरे दिन पंकज सुबह 6.15 बजे के दौरान घर के बाहर निकला तब उसके कार के कांच फूटे दिखाई दिए. कार के पास एक चिट्ठी भी बरामद हुई. उस चिट्ठी में हिंदी में लिखा थी वह नीरज बवाना का दाहिना हाथ हैं. तीन दिन का वह समय दे रहा है. 40 लाख रुपए न मिलने पर अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के बारे में सोच लेना. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पंकज खर्चे ने भयभीत होकर बुलढाणा शहर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. जांच करते हुए पुलिस ने पंकज खर्चे के निवासस्थान का जायजा किया और वह चिट्ठी भी कब्जे में ले ली. पुलिस परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने घटना का जल्द पर्दाफाश होने की संभावना व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button