बुलढाणा

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर युवक को लगाया 5 लाख रुपए का चुना

बुलढाणा पुलिस ने गुजरात के 5 युवको को दबोचा

बुलढाणा/दि.05– एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर बुलढाणा के एक उच्च शिक्षित युवक को 5 लाख 40 हजार रुपए से चुना लगाने की घटना गत 24 दिसंबर को घटित हुई थी. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गुजरात के 5 युवको को गिरफ्तार किया है. उन्हें 10 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

इस प्रकरण में बुलढाणा के एक उच्च शिक्षित युवक ने शिकायत दर्ज की थी कि, ऑनलाईन वेबसाईट पर एस्कॉर्ट सर्विस नाम से सर्च किया तब उसे अलग-अलग वेबसाईट दिखाई दी. उसने इस वेबसाईट पर दिए मोबाईल नंबर पर फोन कर एस्कॉर्ट सर्विस के लिए पूछताछ की तब उसे अच्छी सर्विस दी जाएगी, ऐसा बताकर उससे अलग-अलग चार्जेस के लिए अलग-अलग बैंक खातो में 5 लाख 40 हजार रुपए जमा करने कहा गया. इसके मुताबिक संबंधित युवक ने पैसे जमा भी किए लेकिन उसे कोई भी सेवा नहीं दी गई. मोबाईल लोकेशन के आधार पर 2 मार्च को दिवान जैनुल आबेदिन (20), फुजेल खान रशीद खान पठाण (22), जीत संजय रामानुज (25), चिराग कुमार खोडाभाई पटेल (30) और मुश्तफा खान मोहम्मद खान पठाण (26) नामक युवको को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी अहमदाबाद के रहनेवाले है. आरोपियों के पास से 10 मोबाईल, 13 सीमकार्ड, 8 एटीएम कार्ड, एक कार और नकद 72 हजार रुपए सहित कुल 7 लाख 27 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.

Back to top button