बुलढाणा

तालाब में तैरने उतरे युवक की डूबकर मौत

तीन युवको के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज

बुलढाणा/दि.03– समीपस्थ देऊलगांव राजा तहसील के खल्याल गव्हाण खेत परिसर स्थित संत चोखामेला तालाब में तैरने हेतु उतरे महफुज शेख मुख्तार नामक 20 वर्षीय युवक की विगत 2 मई को पानी में डूब जाने की वजह से मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के भाई शेख सोहील शेख मुख्तार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने कृष्णा भानुदास जोशी, देवानंद श्रीनिवास डोईफोडे विनोद खंडुजी मांटे के खिलाफ गैर इरादतम हत्या का मामला दर्ज किया.

Back to top button