बुलढाणा

समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटना, एक की मृत्यु

बेकाबू कार डिवाईडर से भिडी, 4 जख्मी

बुलढाणा/दि.28 – मंगलवार दोपहर सिंदखेड राजा के चैनल क्रमांक 335 के पास अनियंत्रित कार एमएच-05/डीए-1927 दुभाजक से टकरा गई. जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. 4 अन्य घायल हो गए. घायलों को जालना के अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें सिंदखेड राजा और दुरसबीड से रुग्णवाहिका से अस्पताल ले जाया गया. यह सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे है. कार से नागपुर से नाशिक की तरफ जा रहे थे. उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए.

* टायर फूटने से ट्रैवल्स बस की दुर्घटना
एक अन्य हादसा हिंगोली से पुणे जा रही ट्रैवल बस एमएच-37/एफ-8006 के साथ लोणार तहसील के वेणी मोड पर सोमवार रात हुआ. हादसे में 12 यात्री जख्मी हो गए. जिन्हें लोणार के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया है. अधिकांश यात्री हिंगोली जिले के निवासी बताए जा रहे है. हादसे में बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. जानकारी के अनुसार खुराना ट्रैवल की उक्त बस का टायर लोणी शहर से तीन किमी फायले पर शारा गांव के पास वेणी मोड पर फूट गया. जिससे बस पाइप-लाइन के लिए खोदे गए गड्डे में जा गिरी.
घायलों में राहुल मिलिंद इंगोले (21, वाशिम), बालाजी मोरे (32, कलमनूरी), वर्षा बालाजी मोरे (28, कलमनूरी), सरस्वती बाबुराव खाडे (60, पिंपरी, तह. हिंगोली), बालाजी बाबूराव खाडे (31, पिंपरी), विजयमाला बालाजी खाडे (24, पिंपरी), सुरेखा संतोष जाधव (25, हिंगोली), निर्मला वैजीनाथ वाघमारे (24, कलमनूरी), प्रवीण बाबुराव बाजीवाले, आशा संतोष मोरे (8, सेलशगांव), शेख यूनुस शेख आयूष (30, हिंगोली), अशोक गोमाजी कुंडले (50, सालवी) का समावेश है. हादसे की खबर लगते ही पीएसआई शरद अहीरे, सूरज काले के दल ने मौके पर भेंट दी और मदद कार्य आरंभ किया.

Related Articles

Back to top button