बुलढाणा

राजूरघाट में एसटी बस के साथ हादसा

4 यात्री घायल, बडा अनर्थ टला

बुलढाणा/दि.10– शहर से पास ही स्थित राजूरघाट में मलकापुर की ओर जा रही राज्य परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल हो जाने के चलते हुए हादसे में 4 लोग घायल हुए है. इस समय बस के चालक द्बारा प्रसांगवधान दिखाए जाने के चलते बडा अनर्थ घटित होने से बच गया. अन्यथा कुछ ही पल बाद यह बस गहरी खाई में जाकर गिर सकती थी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और राहत और बचाव काम शुरु किया गया. खाई के मुहाने पर फंसी इस बस से बाहर निकलते ही सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली

Back to top button