3 हजार की रिश्वत लेते कृषि पर्यवेक्षक गिरफ्तार
सिंदखेड राजा में एनटी करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा
कृषि यंत्र दिलाने के नाम पर मांगे थे रुपए
बुलढाणा/दि.17 – शिकायतकर्ता की मां के नाम एक योजना में मंजूर हुए कृषि यंत्र दिलाने हेतु ऑनलाइन रिपोर्ट भेजने के लिए तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय सिंदखेड राजा में प्रभारी कृषि पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत हरिभाउ ढोणे ने 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस शिकायत के आधार पर एनटी करप्शन ब्यूरो के दल ने सिंदखेड राजा के नाव्हा रोड स्थित राजश्री साहु पतसंस्था के सामने घात लगाकर ढोणे को 3 हजार रुपए की रिश्वत स्विकार करते रंगेहाथ धरदबोचा.
हरिभाउ उत्तम ढोणे (34) कृषि सहायक (प्रभारी कृषि पर्यवेक्षक) यह 3 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते समय रंगेहाथ दबोचे गए कृषि अधिकारी का नाम है. शिकायतकर्ता ने एनटी करप्शन ब्यूरो में दी शिकायत के अनुसार उनकी मां के नाम महाडीबीटी कृषि यांत्रिकीकरण योजना में मंजूर हुए पॉवर बिडर चॉप कटर जैसी यंत्र सामग्री स्थल का मुआयना कर वरिष्ठों को ऑनलाइन रिपोर्ट पेश करने के लिए 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस शिकायत के आधार पर तय प्लान के अनुसार बुलढाणा एनटी करप्शन ब्यूरो के दल ने प्रभारी कृषि पर्यवेक्षक हरिभाउ ढोणे को 3 हजार रुपए की रिश्वत करते हुए रंगेहाथो धरदबोचा. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.