पैसो के साथ ही लोन भी मंजूर कर किया ट्रांसफर
शिक्षक के साथ हुई 8 लाख की ऑनलाइन ठगबाजी
बुलढाणा/दि.20- स्टेट बैंक के योनो मनी ट्रांसफर एप को अपडेट करने के नाम पर एक साइबर ठगबाज ने चिखली निवासी शिक्षक के बैंक खाते से 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए. साथ ही अपने मोबाइल नंबर को शिक्षक के बैंक खाते के साथ आधार लिंक करते हुए करीब 8 लाख रुपए का लोन मंजूर कर इस रकम को भी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया. इस मामले में चिखली निवासी सागर भीमराव पैठणे (41) नामक शिक्षक व्दारा दी गई शिकायत के आधार पर सायबर पुलिस व्दारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक सागर पैठणे भालगांव स्थित जिला परिषद शाला में प्राथमिक शिक्षक के तौर पर कार्यरत है और उनका सैलरी अकाउंट स्टेट बैंक में है. साथ ही वे एसबीआई योनो लाइट नामक मनी ट्रांसफर एप का प्रयोग करते हैं. ताकि जरुरत पडने पर रकम का ऑनलाइन भुगतान किया जा सके. विगत 11 मार्च को शाम 5.30 बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन करते हुए कहा कि, मैं एसबीआई ब्रांच से बात कर रहा हूं, आपका योनो एप अपडेट करना होगा. जिसके लिए उस व्यक्ति ने सागर पैठणे के वाटसअप पर एक लिंक भेजी जिस पर क्लिक करते ही पैठणे के मोबाइल में योनो लाइट व स्पोर्ट ऐसे दो एप खुल गए. जिसके बाद उन्हें एटीएम के अंतिम चार अंक डालने हेतु कहा गया और मोबाइल पर ओटीपी आते ही उन्हें यह ओटीपी एप में दर्ज करने के लिए कहा गया. पैठणे ने इन सभी निर्देशों का पूरी तरह से पालन भी किया. इसके बाद 12 मार्च की सुबह 11 बजे पैठणे के मोबाइल पर पहली बार 15 हजार 433 रुपए तथा दूसरी बार 500 रुपए कट जाने का मैसेज आया. इस बारे में बैंक जाकर पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ जालसाजी की है साथ उस अज्ञात सायबर अपराधी ने पैठणे के बैंक खाते से अपना मोबाइल नंबर लिंक करते हुए पैठणे के नाम पर 8 लाख रुपए का लोन मंजूर करवाया और इस रकम को भी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया. सायबर पुलिस मामले की जांच कर रही है.