बुलढाणा

अंबाबरवा अभयारण्य दो दिन बंद

प्राणी गणना हेतु वन विभाग का निर्णय

* 31 जलाशयों पर होगी गणना

संग्रामपुर/दि.17– सतपुडा पर्वत श्रृंखला स्थित अंबाबरसा अभयारण्य में दो दिन 23 और 24 मई को जंगल सफारी बंद रहेगी. 23 मई को बुध्द पूर्णिमा होने से चंद्रमा के जगमग प्रकाश में वन्य जीवों की गणना होगी. 19 बीट के 15 हजार 839 हेक्टेयर में विस्तृत अंबा बरवा अभयारण्य है. मेलघाट प्रकल्प अंतर्गत संग्रामपुर तहसील के सोनाला वनपरिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत यह क्षेत्र आता है. जहां जलाशयों पर वन्यजीव गणना होगी.

अंबाबरवा ने 5 सर्कल और 19 बीट है. 7 नैसर्गिक तथा 24 कृत्रिम जलाशय है. पिछलीबार प्राणी प्रेमियों को एन्ट्री नहीं दी गई थी. इस बार 10 जलाशयों पर प्राणी प्रेमियों को प्रवेश देने से उनमें उत्साह का वातावरण है.
प्राणी गणना के लिए 19 वनरक्षक, 49 वनमजदूर, 5 वनपाल ड्यूटी पर रहेंगे. अभयारण्य में पिछली बार 6 बाघ, 6 तेंदुए, 15 रीछ, 2 लकडबग्गा, 70 नीलगाय, 49 सांभर, 48 जंगली भैसे, 12 सायल, 7 भेडिए, 2 सियार, 1 जंगली बिल्ली, 2 लंगूर, 155 बंदर, 151 मयूर, 10 खरगोश आदि 800 से अधिक प्राणी दर्ज किए गये हैं.

Related Articles

Back to top button