प्रति व्यक्ति आय में अमरावती संभाग सबसे पीछे
बुलढाणा और वाशिम में 1.25 लाख
* नागपुर में 2.46 और मुंबई में 3.44 लाख
बुलढाणा/ दि. 9 – प्रदेश के विकसित और पिछडे भागों में प्रति व्यक्ति आय में तुलनात्मक रूप से भारी अंतर देखा गया है. मुंबई में प्रति व्यक्ति आमदनी 3.44 लाख रूपए है तो बुलढाणा और वाशिम में यही आंकडा 1.25 लाख रूपए से कम है. विधानमंडल में बुधवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है. साफ है कि आमदनी के मामले में अमरावती संभाग सबसे पीछे है.
आर्थिक सर्वेक्षण में जो आंकडे प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रतिव्यक्ति दिए गए है. उसके हिसाब से पहले नंबर पर कोकण विभाग है. मुंबई और ठाणे की वजह से यह आंकडा बढा हुआ दिखाई देता है. मुंबई में प्रति व्यक्ति आय 344394 और ठाणे में 294362 रूपए है. इसके बाद पुणे और नागपुर का नंबर आता है. पुणे में 285409 तथा नागपुर में 246750 रूपए प्रति व्यक्ति आय दर्शायी गई है. सबसे आखरी नंबर पर अमरावती है. मराठवाडा का नंबर अमरावती से पहले है. बुलढाणा और वाशिम जिलों में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 25 हजार से भी कम है. इन दोनों जिलो का हाल कमोबेश गडचिरोली जिले समान है. जो नक्सल प्रभावित रहा है.
आर्थिक सवेक्षण में बताया गया कि राज्य की 13 करोड जनसंख्या में वाहनों की संख्या 4 करोड 33 लाख हो गई है. जबकि प्रति 1 लाख लोगों पर एम्बुलेंस की संख्या केवल 17 है. प्रदेश में कुल 21334 एम्बुलेंस है.