बाढ में बहने से अधेड दम्पति की मौत
मलकापुर की घटना, दोनों के शव बरामद

बुलढाणा/दि.10- समिपस्थ मलकापुर तहसील अंतर्गत देवधाबा गांव में बाढ से उफनती नदी में उतरना एक अधेड दम्पति के लिए काफी भारी सौदा साबित हुआ और बाढ के पानी में बहकर दोनों की मौत हो गई. जिसमें से पति का शव आज सुबह कुछ दूरी पर बरामद हुआ. वहीं पत्नी का शव पहले ही बरामद कर लिया गया था. मृतकों की शिनाख्त सुभाष ब्रह्मा शिंदे (55) व उनकी पत्नी विमल सुभाष शिंदे (50) के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक देवधाबा गांव में रहने वाली विमल शिंदे अपने गांव सहित आसपास के गांवों में पोत-मनी, कंघी व हार जैसे कटलरी साहित्य की विक्री का काम करती थी और गत रोज देवधाबा से 3 किमी की दूरी पर स्थित हिंगणाकाजी गांव में साहित्य विक्री हेतु गई थी. इसी दौरान देवधाबा परिसर में जोरदार बारिश होने के चलते सुभाष शिंदे अपनी पत्नी विमल को लाने हेतु अपनी दुपहिया से हिंगणाकाजी गांव पहुंचे और वहां से वापिस लौटते समय जब उन्हें व्याघ्रा नदी में पानी का स्तर बढा हुआ दिखा, तो उन्होंने मोटर साइकिल को नदी किनारे खडी करते हुए पैदल ही नदी को पार करने का फैसला किया. इस समय आगे चल रहे सुभाष शिंदे को जब विमल शिंदे बाढ के पानी में बहती हुई दिखाई दी, तो उन्होंने भी बाढ के पानी में छलांग लगाकर अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों ही लागे बाढ के पानी में बह गये. इस समय मौके पर उपस्थित कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर उफनते पानी में दलांग लगाई और विमल शिंदे को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक विमल शिंदे की मौत हो चुकी थी. इसके बाद बाढ के पानी में बहे सुभाष शिंदे की तलाश करनी शुरु की गई, जो देर रात घटनास्थल से करीब दो किमी की दूरी पर स्थित निंभोरी गांव के पास बरामद हुआ. दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाने के साथ ही मामले की जांच करनी शुरु कर दी गई है.