स्वाभिमानी शेतकरी संगठना की मांग
बुलढाणा/ दि. 24- किसानों की विभिन्न मांगे शासन की ओर प्रलंबित रहने के कारण नाराज किसानों ने संग्रामपुर तहसील कार्यालय के सामने अक्षय तृतीया के अवसर पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के नाम नवैद्य और पान रखकर स्वाभिमानी शेतकरी संगठना की ओर से शासन का श्राध्द मनाते हुए निषेध व्यक्त किया गया.
जिले के 15 दिनों बंद सरकारी चना खरीदी केंद्र शुरू करें. करीब के लाल प्याज को अनुदान घोषित किए. उसी तर्ज पर विदर्भ के किसानों के ग्रीष्मकालीन प्याज को अनुदान दें. संग्रामपुर, जलगांव तहसील और चक्रावती बादल की वजह से नुकसान हुआ है. ऐसे घरों का पंचनामा कर प्रभावित लोकों को घर निर्माण के लिए निधि दी जाए. किसानों की मजाक उडानेवाली फसल बीमा कंपनी पर कार्रवाई कर बीमे की रकम किसानों के खाते में जमा कराई जाए. लगातार बारिश और अतिवृष्टि के कारण नुकसान हुई फसल की भरपाई अदा की जाए. इन मांगो के लिए आंदोलन किया गया. संग्रामपुर तहसील कार्यालय के गेट के सामने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और प्रशासन के नाम पर केले के पत्ते पर सभी वस्तुओं के साथ नैवेद्य अर्पित किया गया. राल, कपूर, धूप, अगरबत्ती करते हुए सरकार के विरोध में जोरदार नारे लगाए. किसानों को गुमराज करनेवाले जनप्रतिनिधियोके खिलाफ आवाज बुलंद की. साथ ही मंंबई विधानभवन के सामने तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी दी. इस समय विदर्भ अध्यक्ष प्रशांत डिक्कर, उज्वल पाटिल चोपडे, विजय ठाकरे, सागर मोरखडे, विशाल चोपडे, रामदास सरदार, विलास तरले समेत अन्य किसान उपस्थित थे.