अश्विनी वनवे पहले ही प्रयास में बनी पुलिस उपनिरीक्षक
बुलडाणा/दि.8- मातृतीर्थ सिंदखेड राजा तहसील के हनवतखेड नामक एक छोटे से गांव की अश्विनी वनवे ने उम्र 25 वें साल में पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा उत्तीर्ण होने का सम्मान हासिल किया है. इस शानदार सफलता पर अश्विनी का सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है. अथक प्रयास से सबकुछ संभव है, यह अश्विनी ने कर दिखाया है. अश्विनी के परिवार की स्थिति सामान्य है. उसने कडी मेहनत, जिद और लगन के बल पर सफलता पाई है. उसी जिद को देखते हुए माता-पिता व भाई ने प्रोत्साहन दिया. पुलिस प्रशासकीय सेवा में दाखिल होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में दिक्कत में रहने वाले छात्रों की मदद करने का हमेशा प्रयास रहेगा, ऐसा अश्विनी वनवे ने कहा. क्षमता रहने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं शिक्षा से वंचित रहती है. अभिभावकों ने बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी उच्च शिक्षा देना चाहिए, ऐसा अश्विनी ने कहा.