बुलढाणा

एटीएम लूटने वाली टोली को पकडा

बुलढाणा/दि.16 – जिले के तीन अलग अलग जगह पर एक ही पध्दति से एटीएम मशीन गैस कटर की सहायता से काटकर तकरीबन 56 लाख की नगद लेकर भागने वाले आरोपियों को परप्रांत से बुलढाणा पुलिस ने कब्जे में लिया है. आरोपी के कब्जे से 15 लाख का मुद्देमाल जब्त किया गया. अन्य आरोपियों की तलाश बुलढाणा पुलिस कर रही है.
चिखली तहसील के शेलूद, उंद्री व खामगांव तहसील के पळशी स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम गैस कटर की सहायता से काटकर 56 लाख रुपए उडाने की घटना 30 जुलाई की सुबह उजागर हुई. एसपी अरविंद चावरिया ने विशेष ध्यान देते हुए जांच कार्य के लिए पांच दल तैनात किये. दल ने दो आरोपियों को कब्जे में लिया है. चोरी करते समय एक की पध्दति का इस्तेमाल करने की जानकारी सायबर सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक विलासकुमार सानप ने दल को दी. पश्चात अमडापुर पीआई नागेशकुमार चतरकर के नेतृत्व में एक दल राजस्थान गया. दल राजस्थान में सात दिनों तक अपना डेरा जमाकर इस अपराध में लिप्त दो आरोपियों को अलवर जिले से कब्जे में लिया.

Related Articles

Back to top button