बुलढाणा

ऑटो नीलगाय से टकराया, चार घायल

बुलढाणा/दि.21– जयंती उत्सव से वापस लौटने वाले मलकापुर पांगरा सेवाधारियों के ऑटो से नीलगाय की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में चार श्रद्धालु घायल हो गए. यह घटना वरोडी से साखरखेर्डा के दौरान घटी. मलकापुर पांगरा के 20 से 25 सेवाधारी 13 दिसंबर से वरोडी में सेवा करने के लिए गए थे. महाप्रसाद लेन के बाद वे ऑटोरिक्शा से गांव लौट रहे थे तब बीच रास्ते में यह दुर्घटना घटी.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में घायलों के नाम मलकापुर पांगरा निवासी अशोक बाभुलकर (65), विद्या मखमले (51), गोदावरी राउत (55) और कांताबाई टेकाडे (55) है. दुर्घटना के बाद अन्य वाहन चालकों ने घायलों को साखरखेर्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भतीर्र् किया. वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संदीप सुरुशे ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को बुलढाणा के शासकीय अस्पताल में रेफर किया.

Back to top button