खामगांव/ दि.29– लापता हुआ 5 लाख रुपए के सोने के गहने व 9 हजार रुपए नगद रखा कपडे का बैग निमकवला के बबलू राठोड, संतोष इंगले, महादेव काकड व गोलू इंगले ने वापस देकर ईमानदारी की मिसाल कायम की. इसपर उन चारों दोस्तों का सत्कार किया गया.
अकोला के रमेश पाटेखेडे यह खामगांव तहसील के हिवारा बुद्रुक के सहदेव घोराडे की लडकी के विवाह के लिए शुक्रवार को आये थे. इस बीच उनका बेैग गाडी से गिर जाने की बात समझ में आयी. बैग में 5 लाख रुपए सोने के गहने, 9 हजार रुपए नगद व अन्य सामग्री रखी थी. पाटेखेडे ने रातभर बैग की खोज शुरु की, परंतु कही नहीं मिला. इस बीच नीमकवला के श्री गुरुदेव सेवा भजन मंडल के बबलु राठोड, संतोष इंगले, महादेव काकड व बालू वाघमारे, खामगांव से भजन का कार्यक्रम निपटाकर निमकवला जा रहे थे. उन्हें रात 1.30 बजे शिरजगांव देशमुख गांव के पास रोड पर एक बैग पडा दिखाई दिया. निमकवला जाकर उस बैग की तलाशी ली. उसमे सोने के गहने, नगद रुपए व अन्य सामग्री मिली और कुछ रसीद रखी थी, उस रसीद के आधार पर खोज की. बैग अकोला के रमेश पाटेखेडे का होने की बात समझ में आयी. उन्होंने मोबाइल पर संपर्क साधकर सारी सामग्री लौटाई. उनके इस इमानदारी पर पाटेखेडे, घोराटे परिवार व गांववासियों की ओर से शाल, श्रीफल देकर उनका सत्कार किया गया.