बेनोडा पुलिस ने ट्रक समेत 240 कट्टे खाद बरामद किया
चोरी के रास्ते नकली युरिया की खेप मध्यप्रदेश ले जायी जा रही थी
बुलढाणा/ दि.17 – मलकापुर से मध्यप्रदेश ले जायी जा रही नकली युरिया खाद की खेप बेनोडा पुलिस ने पकडी. ट्रक के साथ 240 खाद के कट्टे बरामद किये. कृषि विभाग की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. यह घटना कल गुरुवार की दोपहर उजागर हुई.
गुरुवार की दोपहर बेनोडा के थानेदार मिलिंद सरकटे अपने टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. पांढरघाट से मध्यप्रदेश में ट्रक क्रमांक एमएच 40/सीडी- 3944 जाते हुए दिखाई दिया. पुलिस को संदेह होने पर ट्रक रोककर तलाशी ली गई. वह ट्रक नकली युरिया खाद के 240 कट्टे ले जा रहा था. इस वक्त पुलिस ने कृषि विभाग को जानकारी दी. खाद निरीक्षक तथा तहसील कृषि अधिकारी कल्पना काणे ने पंचनामा किया. उस समय कृभक्तों कंपनी के 45 किलो वजन के 240 युरिया खाद के बोरे दिखाई दिया. जिसकी कीमत 63 हजार 960 रुपए बताई गई है. यह खाद मलकापुर से मध्यप्रदेश ले जायी जा रही थी. ट्रक चालक, मालक रामगोपाल कन्हैयालाल उरिया (37, आठनेर, जिला बैतुल, मध्यप्रदेश) ने मध्यप्रदेश में बेचने के लिए ले जाने की बात कही. इसपर कृषि विभाग की शिकायत पर रामगोपाल उरिया व मलकापुर के अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर ट्रक समेत 63 हजार 960 रुपए कीमत के खाद के बैग बेनोडा पुलिस ने बरामद किया.