बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

खामगांव में मधुमख्खी हमले में बाइक सवार की मृत्यु

बुलढाणा/ दि. 20- मधुमख्खी के झुंड द्बारा किए गए तीव्र हमले से भयानक डंक के कारण बाइक सवार किसान की मृत्यु हो जाने की घटना चिखली-खामगांव महामार्ग के गारडगांव के पास घटी. जिसके कारण परिसर में दु:ख व्यक्त किया जा रहा. मृत किसान का नाम जगन्नाथ नामदेव देवले (58, अंतरज) बताया गया है. जानकारी के अनुसार अंतरज के किसान जगन्नाथ देव ने बाइक से खामगांव शहर की तरफ जा रहे थे. तीन किमी फासले पर गारडगांव मोड पर सिंधी नाला से गुजरते समय अचानक मधुमख्खी के झुंड ने हमला किया. एक साथ हजारों मधुमख्खियों ने उन्हे डंक मारा. वे असहाय हो गए वही गिर पडे. करीब 2 घंटे तक यह झुंड उन पर मंडराता रहा. जिसके कारण कोई उनकी सहायता के लिए भी आगे नहीं बढ सका. आखिर पुलिस और दमकल पहुंची. दमकल से पानी की बौछार कर मधुमख्खी को भगाया गया. हमले में घायल देवले को खामगांव उपजिला अस्पताल लाने पर डॉक्टर्स ने मृत करार दिया.

 

Back to top button