बुलढाणा

अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार की मौत

बुलढाणा/ दि.8 – मेहकर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में डोणगांव रास्ते पर पवनसुत नगर निवासी हरिश रामचंद्र सरसंडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.जानकारी के अनुसार हरिश 3 जून की रात अंजनीखुर्द के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 04/जेझेड- 2375 व्दारा मेहकर की ओर आ रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में हरिश सरसंडे केे सिर में गहरी चोट लगी. खून अधिक बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाशशुरु की है. हरिश सरसंडे के पीछे वृध्द मां, पत्नी, 5 पुत्री, 1 पुत्र ऐसा भरापुरा परिवार है. घर का अकेला कर्ताधर्ता पुरुष चले जाने से परिवार के सामने गंभीर समस्या निर्माण हुई है.

Back to top button