बुलढाणामुख्य समाचार

बुलढाणा बस में आग की वजह उजागर

डीजल हॉट एक्जॉस्ट के संपर्क में आने से आगजनी

* शनिवार को हादसे में खाक हो गए थे 25 यात्री
बुलढाणा/दि.4- समृद्धि महामार्ग पर सिंदखेडराजा के करीब विदर्भ ट्रैवल्स की बस में आग लगने का कारण फॉरेंसिक टीम ने उजागर किया है. जिसके अनुसार टूटे हुए एक्सल के कारण डीजल टैंक फूट गया और डीजल बस के इंजिन के हॉट एक्जॉस्ट के संपर्क में आया. जिससे आग लगी. इस भयंकर दुर्घटना में 25 मुसाफिर जलकर खाक हो गए थे. जिनमें अनेक युवती और महिलाएं थी. पूरा प्रदेश इस दुर्घटना पर सन्न रह गया था.
* मुंबई की निजी कंपनी ने की जांच
दुर्घटनास्थल पर सीएम और डीसीएम पहुंचे. जिसके बाद उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए. मुंबई की कंपनी फॉरेंसिक फायर एण्ड सायबर इंवेस्टिगेर्ट्स के दल ने तहकीकात कर जांच बुलढाणा जिलाधिकारी को रिपोर्ट दी. उसमें आग की मुख्य वजह सामने आई.
रिपोर्ट के अनुसार चालक की बाजू से सामने का और पीछे का चक्का डिवायडर से टकराया. जिससे बस एक ओर झुक गई और कुछ फासले पर जाकर बाई ओर सडक पर पलट गई. बस का मुख्य व्दार नीचे दब गया. आहवाल के अनुसार बस का सामने का एक्सल टूटकर अलग हुआ. यह एक्सल डीजल टैंक से टकराया. टैंक फूटने से डीजल गर्म एक्जॉस की चपेट में आया. जिससे बस में आग लगी.

Related Articles

Back to top button