बुलढाणा

बुलढाणा अर्बन के कर्मचारियों को कोराना के समय 10 प्रतिशत वेतनवृध्दि

200 युवको को दिया नया रोजगार

  • 35000 सभासदों को 80 करोड का कर्ज वितरण

  • सभासदो को 9 प्रतिशत लाभ का वितरण

बुलढाणा/ दि.9 – बुलडाणा अर्बन को-ऑप क्रेडिट सोसायटी भारत की सबसे बड़ी पतसंस्था है. आज इस संस्था का 16,500 करोड का व्यवसाय है. संस्था के महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, सिमांध अन् तेलंगना इस राज्य में 465 शाखा कार्यरत है तथा संस्था में 4000 कर्मचारी कार्यरत है. इन सभी कर्मचारियों ने लॉकडाउन के समय भी संस्था के सभी सभासदो को अखंड सेवा दी. अन्य कर्मचारियों का वेतन कम होने से संस्था के अध्यक्ष राधेश्याम चांडक ने बुलडाना अर्बन के कर्मचारियों की 10 प्रतिशत वेतनवृध्दि की है.
कोरोना के समय अनेक कंपनियां बंद पड़ गई. उद्योग धंधे डूब गये.कितने ही लोगों की नौकरियां चली गई. ऐसा होने पर बुलडाणा अर्बन ने 10 प्रतिशत वेतनवृध्दि देकर 200 युवको को नया रोजगार उपलब्ध कर दिया है. समाज के जरूरतमंद और गरीब परिवार को बचत गुट द्वारा हिंदुस्थान मायक्रोफायनान्स कंपनी के माध्यम से कोरोना के समय 35000 सभासदो को 80 करोड कर्ज वितरित किया है. कोरोना के समय बुलढाणा अर्बन ने विगत वर्ष संस्था के सभासदों को 9 प्रतिशत लाभांश का वितरण किया. बुलडाणा अर्बन ने स्थापना से विविध समाज उपयोगी उपक्रम चलाए है. उस माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में 650 गोदाम, कोल्ड स्टोअरेज, इंग्लिश मीडियम स्कूल, एम्बुलेंस सेवा तथा भक्तों के लिए शिर्डी, माहुरगड व तिरूपति में भक्त निवास बनाए. भक्तों के निवास के लिए अयोध्या में 100 कमरे बनाए जायेंगे. ऐसेे विविध उपक्रम चलाए जाने की जानकारी संस्था की ओर से दी गई है.

Related Articles

Back to top button