खाई में गिरी बस, 40 यात्री घायल
घायलों में 25 विद्यार्थियों का भी समावेश
* बुलढाणा जिले की घटना, चालक का नियंत्रण छूटने से हुआ हादसा
बुलढाणा/दि.16 – समिपस्थ सवना से चिखली की ओर आ रही बस अचानक ही अनियंत्रित होकर सडक के किनारे रहने वाली 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसके चलते बस में सवार 25 विद्यार्थियों सहित कुल 40 यात्री घायल हुए है. जिनमें से 5 से 6 विद्यार्थियों की स्थिति कुछ हद तक चिंताजनक बताई जाती है.
यह हादसा सवना से चिखली मार्ग पर वलती गांव के निकट घटित हुआ. जिसकी जानकारी मिलते ही यात्रियों के परिजनों एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों ने चिखली के ग्रामीण अस्पताल में अच्छी खासी भीडभाड की.
जानकारी के मुताबिक सवना से चिखली हेतु रवाना हुई बस क्रमांक एमएच-20/डी-9367 ने वलती गांव में रुकने के बाद कुछ यात्री भी लिए और यह बस चिखली जाने के लिए आगे बढी. लेकिन कुछ ही दूरी पर बस चालक का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और यह बस रास्ते के किनारे स्थित 10 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई. इस समय बस में कुल 40 यात्री सवार थे. जिनमें कुछ बुजुर्गों सहित चिखली में ट्यूशन पढने हेतु जा रहे 25 विद्यार्थियों का भी समावेश था. जिन्हें इस हादसे में अच्छी खासी चोटे आयी है.