बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

समृध्दि महामार्ग फेज 7 पर कार दुर्घटना

अमरावती की दम्पति समेत 11 माह का बालक घायल

* विझोरा परिसर में तडके हुआ कार हादसा
* शिर्डी से वापस अमरावती लौट रहे थे
बुलढाणा/ दि.16- शिर्डी में दर्शन कर अमरावती की ओर वापस लौट रही दम्पति की कार समृध्दि महामार्ग के फेज 7 पर विझोरा परिसर में समृध्दि के चैनल से टकरा गई. इस सडक दुर्घटना में अमरावती के सुमित गावंडे, उनकी पत्नी प्रियंका और 7 माह का बेटा वेद गंभीर रुप से घायल हो गया. सौभाग्य से वक्त पर एयर बैग खुल जाने की वजह से बडी अनहोनी टली.
जानकारी के अनुसार सुमित गावंडे उनकी पत्नी प्रियंका व 11 माह के बेटे वेद के साथ अपनी कार क्रमांक एमएच 27/डीए-4104 व्दारा अमरावती से शिर्डी गए थे. दर्शन करने के बाद वे वापस अमरावती लौट रहे थे. इस दौरान समृध्दि महामार्ग फेज 7 स्थित विझोरा परिसर में तडके 5.30 बजे सुमित का कार से संतुलन बिगड गया. जिसके कारण कार समृध्दि के चैनल नं. 326.9 पर जा टकराई. जिसके कारण सौभाग्य से कार का एयर बैग खुलने से जनहानी टली. परंतु कार में बैठे तीनों घायल हो गए. इस बीच तत्काल समृध्दि महामार्ग की एम्बुलेंस तत्काल घटनास्थल पहुंची. परंतु गंभीर न होने के कारण गावंडे ने अपने नजदिकी रिश्तेदारों को बुलाकर वे मेहकर चले गए. दुर्घटनाग्रस्त कार घटनास्थल पर ही है. महामार्ग पुलिस निरीक्षक शैलेश पवार, गणेश सुसर, विठ्ठल कालूसे, शेख रोशन, गणेश उबाले, संदीप सिरके ने मौेके पर पहुंचकर सहायता की.

समृध्दि महामार्ग पर कार में लगी आग
समृध्दि महामार्ग पर वैजापुर के गलांडे बस्ती के पास कार में अचानक आग लगी. शिर्डी मार्ग से पुणा की ओर जाते समय पुणा निवासी राजपुत नामक व्यक्ति की वह कार थी, ऐसा पता चला है. उस कार में राजपुत परिवार बैठा था. सौभाग्य से सभी सुरक्षित है, परंतु कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. कार में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया.

टायर फूटकर दुर्घटना हो सकती है
समृध्दि महामार्ग पर तेजी से वाहन चलाते समय टायर पर दाब आकर टायर फूटकर दुर्घटना हो सकती है, प्रति घंटे 125 किलोमीटर गति से इस मार्ग पर सफर कर सकते है, परंतु वाहन के टायर में साधी हवा भरने पर नॉन स्टॉप गाडी चलाते समय टायर की हवा प्रसरण होकर टायर फूटने का खतरा रहता है, इसके कारण टायर में नायट्रोजन भरे, ऐसी सलाह दी गई है. इसके साथ ही टायर की साइड वॉल भी चेक कराने की सलाह दी गई है.

Related Articles

Back to top button