बुलढाणा

गड्ढे बचाने के चक्कर में कार मोटरसाइकिल से भिडी

युवक की मौत, छह माह पूर्व ही हुआ था विवाह

* पिंप्री सरहद की सडक दुर्घटना
बुलढाणा-दि.29  वाशिम जिले के पिंप्री सरहद परिसर में हुए सडक हादसे में छह माह पूर्व ही विवाह होने वाले युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बता दे कि, रास्ते के गड्ढे बचाने के चक्कर में तेज गति से आ रही कार के चालक ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में माधव नाईकवाडे नामक युवक की मौत हुई है. इससे पहले भी इसी जगह कई सडक दुर्घटनाएं इन्हीं गड्ढे के कारण हुई है.
डोणगांव से 3 से 4 किलोमीटर दूरी पर रहने वाले पिंप्री सरहद रास्ते की दयनीय स्थिति हो चुकी है. बडे-बडे गड्ढों के कारण लगातार सडक दुर्घटनाएं सामने आ रही है. पिंप्री सरहद निवासी माधव सुदाम नाईकवाडे मोटरसाइकिल से जा रहा था. इस बीच तेज गति से आ रही कार क्रमांक एमएच 04/जीयू- 9191 ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि, माधव नाईकवाडे की मौके पर ही मौत हो गई. माधव नाईकवाडे का छह माह पूर्व ही विवाह हुआ था. सुखी संसार के सपने देखने वाले माधव की गड्ढों ने जान ले ली. परिवार का वहीं कर्ताधर्ता था. माधव के चले जाने से उसके परिवार का दुख का पहाड टूट पडा है.

Related Articles

Back to top button