बुलढाणा

कुएं में गिरी कार, मां-बेटी की मौत

बुलडाणा की घटना, पति बाल-बाल बचा

बुलडाणा/दि.3– एक व्यक्ति अपनी पत्नी को कार चलाना सीखा रहा था, तभी पत्नी का कार से नियंत्रण छूट गया और कार रास्ते के किनारे स्थित 60 फीट गहरे कुएं में जा गिरी. जिसके चलते कार चालक महिला सहित कार में सवार उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वही महिला का पति गंभीर रूप से घायल होकर बाल-बाल बच गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक देउलगांव राजा शहर के रामनगर में रहनेवाले शिक्षक अमोल मुरकुटे (39) अपनी पत्नी स्वाती मुरकुटे (35) को कार चलाना सीखा रहे थे. इस समय कार में उनकी बेटी सिध्दी मुरकुटे (11) भी पिछली सीट पर बैठी थी. चिखली मार्ग की ओर जाते समय स्वाती मुरकुटे का अपनी कार से नियंत्रण छूट गया और यह कार पानी से भरे हुए कुएं में गिरकर डूब गई. जिसमें स्वाती और सिध्दी मुरकुटे इन दोनों की मौत हो गई. वहीं कार के कुएं में गिरते समय अमोल मुरकुटे ने कार की खिडकी से बाहर छलांग लगा दी थी. जिसके चलते उनकी जान बच गई.

Related Articles

Back to top button