बुलढाणा

मुख्याध्यापिका पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज

खामगांव/दि.26– घटिया दर्जे के केले देने के संबंध में अभिभावक ने जवाब मांगने के बाद कक्षा में बच्चे के साथ आपत्ति जनक वर्तन करने के प्रकरण में शेगाव तहसील के एक गांव की जिला परिषद स्कूल की मुख्याध्यापिका पर शेगाव ग्रामीण पुलिस थाना में विविध धारा के तहत मामला दर्ज किया गया.

तहसील के एक गांव के जिला परिषद मराठी प्राथमिक शाला में यह प्रकरण हुआ. इस संदर्भ में 8 वर्षीय छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में कहा गया कि, 15 मार्च को स्कूल में पोषण आहार अंतर्गत केला वितरित किया गया. वितरित किए गए केले काले पड गए थे. इस बारे में बच्चे ने अपने पिता को जानकारी दी. उन्होंने स्कूल में इस बारे में पूछने पर मुख्याध्यापिका ने अभिभावक से विवाद किया था. इस मामले की आगे की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी विनोद ठाकरे कर रहे है.

Back to top button